Continues below advertisement

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति है. पिछले कुछ समय से दोनों ओर से हमले हुए हैं, जिसमें कई सैनिकों की मौत हुई है. हालांकि तालिबान और पाकिस्तान ने 48 घंटों के लिए सीजफायर पर सहमति भी जताई. इस बीच एक अहम खबर सामने आई है. तालिबान के लड़ाकों ने पाक सैनिकों की पैंट को हथियार पर टांगकर जश्न मनाया है.

दरअसल दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिक डूरंड रेखा के पास की चौंकियों की छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान अफगानिस्तान के लड़ाकों ने उनके हथियार लूट लिए. इतना ही नहीं तालिबान सैनिकों ने पाक सैनिकों की उतरी हुई पैंट को भी उठा लिया और एक चौराहे पर खड़े होकर जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पाक सेना की पैंट को बंदूक पर टांगकर जीत का दावा किया.

Continues below advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार किए जब्त

अफगानिस्तान के पत्रकार दाउद जुनबिश ने बताया कि तालिबान के जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिक डूरंड रेखा के पास चौकियां छोड़कर भाग गए. अफगान लड़ाकों ने उनके हथियार जब्त कर लिए. उन्होंने इसे जीत की निशानी के तौर पर पेश किया. पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कैंप्स पर हमला किया था. यह हमला ऐसे समय में किया गया जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत दौरे पर थे.

अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति

पाकिस्तानी सेना ने काबुल और कंधार में हवाई हमला कर दिया था. इस दौरान 15 अफगान नागरिकों के मारे जाने की खबर है. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. तालिबान ने इसका करारा जवाब देते हुए स्पिन-बोल्डक में सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया. पिछले चार दिनों में पाक-तालिबान के बीच हुए संघर्ष में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.