Donald Trump on sunita williams returns: अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 286 दिनों बाद अंतरिक्ष से लौट आए हैं. दोनों ने SpaceX के ड्रैगन कैप्‍सूल के जर‍िए फ्लोरिडा के समंदर में लैंड किया. सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. 

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'प्रेसिडेंट बनने के बाद जब मैं ऑफिस में आया तो मैंने एलन मस्क से कहा कि हमें उन्हें (सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर) को वापस लाना होगा. बाइडेन ने उन्हें छोड़ दिया है. अब वे वापस आ गए हैं. जब वो बेहतर हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) में आएंगे.

जो वादा किया, उसे निभाया: व्हाइट हाउस

सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी पर व्हाइट हाउस ने एक्स पर लिखा था, 'जो वादा किया, उसे निभाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से स्पेस में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज उनकी धरती पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा को धन्यवाद.'

फ्लोरिडा के समंदर में कैप्सूल ने किया लैंड

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 9 महीने बाद धरती पर लौटकर आए हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए दोनों एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी हुई है. ड्रैगन कैप्सूल ने बुधवार (19 मार्च) की सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के समंदर पर लैंड किया. उनकी धरती पर वापसी पर दुनिया में जश्न का माहौल है. 

8 जून, 2024 को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे एस्ट्रोनॉट्स

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर 8 जून, 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष में गए थे. नासा का ये 8 दिन का स्पेस मिशन था, लेकिन इस स्पेसक्राफ्ट में टेक्निकल खराबी के बाद दोनों की वापसी टल गई. इस बीच कई बार नासा ने उन्हें वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों एस्ट्रोनॉट की वापसी नहीं हो सकी. आखिरकार नौ महीने बाद स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए दोनों को धरती पर वापस लाया गया. 

यह भी पढ़ें- 150 एक्सपेरिमेंट, 9 बार स्पेसवॉक... सुनीता विलियम्स ने 9 महीने में स्पेस पर क्या किया? NASA ने बताया