Sunita Williams Return: नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन में 9 महीने बिताने के बाद आखिरकार धरती पर लौट आई हैं. उनकी वापसी के बाद उनका परिवार बेहद खुश हैं. बुधवार (19 मार्च, 2025) को सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पंड्या ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जल्द ही भारत आएंगी.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, फाल्गुनी पंड्या ने स्पेसएक्स ड्रैगन का जिक्र करते हुए कहा कि वो पल बेहद अवास्तविक थे. उन्होंने बताया कि सुनीता जल्द ही भारत आएंगी. हालांकि, वह कब भारत आएंगी इसकी अब तक कोई तारीख तय नहीं है. इस साल जरूर आएंगी. फाल्गुनी पंड्या ने बताया कि सुनीता भारत के जुड़ी हुई हैं. उन्हें भारत और भारतीयों से प्यार मिलता है और वे वापस आएंगी. 

हर परिस्थिति का सामना करती हैं सुनीता

फाल्गुनी पंड्या से जब ये सुनीता के लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 59 वर्षीय सुनीता विलियम्स हर परिस्थिति का सामना करती हैं. फाल्गुनी ये जब ये पूछा गया कि क्या सुनीता विलियम्स फिर के अंतरिक्ष में जाएंगी या मंगल ग्रह पर उतरने वाली पहली महिला होंगी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि ये उनकी पसंद होगी. वे हम सभी के लिए आदर्श हैं. 

महाकुंभ की मांगी थी तस्वीर

फाल्गुनी पंड्या ने बताया, “19 सितंबर को सुनीता विलियम्स ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान वह स्पेस में थीं. हमने भारत की फेमस मिठाई काजू कतली भी अमेरिका भेजी थी. हम जब महाकुंभ गए थे तब सुनीता ने हमसे वहां की तस्वीरें भी मांगी थी. वो बहुत एक्साइटेड थी कि मैं उनसे महाकुंभ के बारे में सबकुछ बताऊं.” फाल्गुनी ने ये भी कहा कि भगवान की कृपा से सब ठीक है. 

यह भी पढ़ें- Sunita Williams Returns: 'जैसे ही समंदर में उतरा सुनीता विलियम्स का कैप्सूल, डॉल्फिन्स ने किया स्वागत', आप भी देखें ये शानदार वीडियो