श्रीलंका के पूर्व मंत्री ने मछली से कोविड-19 संक्रमण नहीं फैलने को साबित करने के लिए एक अजीबोगरीब हरकत की. उनकी ये हरकत चर्चा का विषय बन गई. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ताजा कच्ची मछली को दांत से काटकर खा लिया.
श्रीलंका के पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में की अजीबोगरीब हरकत
विरोधी दल के नेता दिलीप वेदारच्चछी 2019 तक मत्स्य मंत्री रहे थे. कोलंबो में मंगलवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में लोगों को ज्यादा मछली खाने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए उन्होंने खुद से मछली को दांत से चबाकर दिखाया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते श्रीलंका का मछली उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मछली का कारोबार देश की आय का प्रमुख जरिया है.
संक्रमण नहीं फैलने को साबित करने के लिए खाई मछली
63 वर्षीय पूर्व मंत्री ने बताया, "मैंने मछली को आपको दिखाने के लिए खरीदा है. मैं देश के लोगों से अपील कर रहा हूं कि मछली को खाएं. खौफजदा न हों. आप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होंगे." तब उन्होंने मछली को दांतों से चबाकर दिखाया. पिछले महीने महामारी के प्रकोप के बाद सेंट्रल फिश मार्केट को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते लाखों टन मछलियों की बिक्री नहीं हो पाने से कीमत गिर गई.
दिलीप ने कहा कि मछली उद्योग से जुड़े लोग अपनी मछलियां नहीं बेच पा रहे हैं क्योंकि लोगों ने मछली खाना छोड़ दिया है. मुख्य थोक बाजार को बंद किए जाने के बाद कई टन मछलियों की बिक्री नहीं हो पाई. लोगों के खरीदने से परहेज की वजह से कीमतों में भारी गिरावट आई है. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में किसी बड़ी हस्ती ने अनोखी अपील की हो. इससे पहले एक मंत्री द्वीप पर नारियल की कमी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ गए थे.
अब आईपीएस डी. रूपा से भिड़ीं कंगना रनौत, सस्पेंड करने की मांग की
16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जानें शेड्यूल