South Sudan Plane Crash : दक्षिण सूडान के दूरदराज इलाके में बुधवार (29 जनवरी, 2025) को एक प्लेन क्रैश हो गया. इस भीषण प्लेन हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त प्लेन में यात्री और क्रू मेंबर्स को मिलाकर कुल 21 लोग सवार थे, जिसमें चमतकारिक रूप से सिर्फ एक यात्री की जान बच गई.

दक्षिण सूडान में SSBC न्यूज से जुड़े चोल अटक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ए पोस्ट में बताया कि दक्षिण सूडान के भीषण प्लेन हादसे में बचने वाले एक शख्स का नाम इमैनुएल मेकर है, जो चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) में इंजीनियर है. प्लेन क्रैश के बाद इमैनुएल को घायल अवस्था में एयरलिफ्ट कर राजधानी जुबा ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

यूनिटी राज्य में हुआ था भीषण हादसा

उल्लेखनीय है कि यह भीषण प्लेन हादसा दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में एक ऑयल फील्ड के पास प्लेन के उड़ान भरने के दौरान सुबह साढ़े 10 बजे हुआ, जब प्लेन दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा जा रहा था. यह प्लेन चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी से जुड़ा था. सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने बताया कि हादसे के वक्त प्लेन में 21 लोग सवार थे. इसमें दो पायलट भी शामिल थे.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में सवार अधिकतर लोग तेल कंपनी के कर्मचारी थी. संयुक्त राष्ट्र से जुडे रेडियो मिराया ने विमान के मैनिफेस्ट के हवाले से बताया कि मरने वालों में ज्यादातर दक्षिण सूडान के ही नागरिक थे. वहीं, मरने वालों में एक भारतीय और दो चीनी नागरिक भी शामिल थे. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों के पहचान की पुष्टि नहीं की है.

तेल मंत्री ने जताया दुख, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण सूडान के तेल मंत्री पुओटकांग चोल ने केन्या की राजधानी नैरोबी में पत्रकारों से बात करते हुए इस भीषण हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “हम इस घटना से बेहद दुखी हैं.” चोल नैरोबी में दक्षिण सूडान में चल रहे राजनीतिक हिंसा को खत्म करने के लिए शांति वार्ता में हिस्सा लेने आए थे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हादसे के पीछे का वास्तविक कारण क्या था?

वहीं, दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने परिवहन मंत्रालय को इस दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, “यह भीषण हादसा न केवल पूरे देश बल्कि तेल उद्योग के लिए भी एक बड़ा झटका है.”

यह भी पढे़ंः जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस को बताया मानवाधिकारों का चैम्पियन, बांग्लादेश में दिखा