Somalia Latest News: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के समीप एक फेमस होटल को अल-शबाब के जिहादियों ने अपना निशाना बनाया है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. आधुनिक हथियारों से लैस जिहादियों ने गुरुवार (14 मार्च 2024) देर रात होटल पर ताबतोड़ गोलियों की बौछार कर दी थी. 


होटल का नाम एसवाईएल बताया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने शुक्रवार (15 मार्च 2024) को जानकारी साझा करते हुए बताया है कि पिछले 13 घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है. 


3 लोगों की मौत, 27 घायल
सोमालिया पुलिस के प्रवक्ता कर्नल कासिम अहमद रोबले ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ''हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 18 आम नागरिक और 9 नौसैनिक शामिल हैं.''


सोमालियाई प्रवक्ता के मुताबिक घायलों में 3 विधायक भी शामिल हैं. आत्मघाती हमले में पांच हमलावरों की भी मौत हुई है. प्रवक्ता के मुताबिक होटल में चली लंबी मुठभेड़ के बाद स्थिति अब सामान्य हो गई है.


एसवाईएल होटल पर हमला पहली बार नहीं हुआ है. अतीत में भी यह हमलावरों का निशाना बन चुका है. हालांकि, इस बार रमजान के पवित्र महीने में घटना हुई है. यह बेहद शर्मनाक है. 


कैसे किया धमाका?
सुरक्षा अधिकारी अहमद दाहिर ने एएफपी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि हमलावरों ने पहले होटल के समीप विस्फोटक का इस्तेमाल किया. जिससे दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद अज्ञात बंदूकधारियों ने इमारत में घुसपैठ की. 


घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. जिसे देख वहां मौजूद हर किसी का रोम सिहर गया. घटना के दौरान मौजूद हसन नूर का कहना है गोलियां चलते ही वह दीवार फांदकर भाग निकले. उन्होंने बताया मुझे घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन होटल के अंदर बहुत सारे लोग थे.


यह भी पढ़ें- तुर्किए के तट के पास डूबी प्रवासियों से भरी नाव, 16 लोगों की दर्दनाक मौत