India Arm Importer: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की तरफ से जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2024 में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार इम्पोर्ट करने वाला देश बन गया है. यूक्रेन पहले स्थान पर है, जिसने रूस के साथ युद्ध के चलते सबसे अधिक हथियार खरीदे हैं.

फ्रांस 2020-2024 के दौरान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार एक्सपोर्टर बनकर उभरा है. उसने इस दौरान दुनिया के कुल 65 देशों को हथियारों की आपूर्ति की. 

फ्रांसीसी हथियारों के सबसे बड़े खरीदारभारत फ्रांसीसी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार रहा, जिसने फ्रांस के कुल निर्यात का 28 फीसदी  हिस्सा प्राप्त किया. इसके बाद कतर दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक था, जिसने 9.7 फीसदी  हथियार खरीदे. राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस के सबसे अधिक निर्यात किए जाने वाले हथियारों में शामिल है.

रूस के निर्यात में गिरावटरूस के हथियार निर्यात में पिछले पांच सालों में 64 फीसदी  की गिरावट आई है. हालांकि, भारत अब भी रूस का सबसे बड़ा हथियार खरीदार बना हुआ है, जिसने उसके कुल निर्यात का 38 फीसदी  हिस्सा प्राप्त किया.

भारत ने रूस पर निर्भरता घटाईरूस पर भारत की हथियार निर्भरता पिछले पांच सालों में 64 फीसदी  कम हो गई है. हालांकि, इस दौरान भारत ने अपने हथियार आपूर्ति संबंधों को पूरा करने के लिए फ्रांस, इजरायल, और अमेरिका की मदद हासिल की है. इस मामले में इजाफा भी देखने को मिल है.

रूस पर कमती निर्भरताSIPRI की रिपोर्ट ने भारत के हथियार आयात पर बड़ा प्रकाश डाला है, जिसमें यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक बन गया है. रूस पर उसकी निर्भरता कम हो रही है, जबकि फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों के साथ उसके संबंध मजबूत हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बंद कर देंगे बिजली की सप्लाई', ट्रंप के अंदाज में कनाडा के इस शहर ने दी अमेरिका को धमकी