नई दिल्लीः सिंगापुर अपने देश का सबसे बड़ा नोट बंद करने जा रहा रहा है. मंगलवार को सिंगापुर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 2021 की शुरुआत से देश के सबसे बड़े नोट 1,000 सिंगापुरी डॉलर को सर्कुलेशन से हटाया जाएगा. सिंगापुर ने यह कदम देश में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के खतरे को कम करने के लिए उठाया है.
सिंगापुर का केंद्रीय बैंक माने जाने वाले मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (एमएएस) ने कहा कि इस साल के अंत तक यानी दिसंबर 2020 तक सीमित संख्या में 1,000 सिंगापुरी डॉलर का नोट उपलब्ध होता रहेगा. सिंगापुर सरकार ने कहा है कि वह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार ही नोटबंदी कर रही है. दुनिया के कई देशों बड़े नोट छापना बंद कर चुके हैं.
बाजार में मौजूद नोट चलते रहेंगे मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के अनुसार, बाजार में मौजूद 1,000 सिंगापुर डॉलर के जो नोट पहले से मौजूद हैं, वे चलते रहेंगे. इनका इस्तेमाल पेमेंट में किया जा सकता है. इसके साथ ही बैंकों में जमा होने वाले 1,000 सिंगापुरी डॉलर के नोट को बैंक फिर से मार्केट में चलाने के लिए स्वतंत्र हैं. वे चाहें तो इन्हें मार्केट में फिर से चला सकते हैं. एमएएस, 100 सिंगापुरी डॉलर के नोट सहित दूसरे नोटों को पर्याप्त मात्रा में जारी करता रहेगा.
इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को प्रोत्साहन सिंगापुर में 1,000 सिंगापुरी डॉलर के बाद 100 सिंगापुरी डॉलर ही सबसे बड़ा नोट है. 1,000 सिंगापुरी डॉलर का मूल्य भारतीय करेंसी में 54,501 रुपए के बराबर है. एमएएस सिंगापुर के लोगों में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा. इसके लिये लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
US Elections: अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका, व्हाइट हाउस को किले में किया गया तब्दील