एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी एक्सिओम-4 टीम गुरुवार (26 जून, 2025) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे. वे 28 घंटे के सफर के बाद ISS पहुंचे हैं. शाम को करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुलने के बाद शुभांशु समेत सभी एस्ट्रोनॉट आईएसएस के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान आईएसएस में मौजूद टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचने के बाद अपनी वेलकम सेरेमनी में शुभांशु शुक्ला ने हिंदी में बात करते हुए देशवासियों के नाम संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'आपके प्यार और आशीर्वाद से मैं सुरक्षित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंच चुका हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत आसान दिख रहा है यहां पर खड़े होना, लेकिन थोड़ा मुश्किल है. थोड़ा सिर भारी है, थोड़ी सी तकलीफ हो रही है, लेकिन ये बहुत छोटी सी चीजे हैं.'
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में हमें इसकी आदत पड़ जाएगी तो ये सब दिक्कतें नहीं होंगी. इस जर्नी का ये पहला पड़ाव है और अभी 14 दिन हम यहां रहकर कई सारे एक्सपेरिमेंट्स करेंगे और आप लोगों से बातचीत भी करेंगे.
'अगले 14 दिन बहुत अद्भुत होने वाले हैं'
एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं इस जगह पहुंचने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं मानता हूं कि आप सब भी मेरे जितने ही उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 14 दिन बहुत अद्भुत होने वाले हैं, क्योंकि हम कई रिसर्च करने वाले हैं. जय हिंद जय भारत.
एक्सिओम मिशन 4 के तहत (25 जून, 2025) को दोपहर करीब 12 बजे सभी एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना हुए थे. स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी. ये मिशन तकनीकी खराबी और मौसमी दिक्कतों के कारण 6 बार टाला गया.
ये भी पढ़ें:
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: कॉकपिट में हादसे से पहले क्या हुआ था? ब्लैक बॉक्स से निकाल लिया गया अहम डाटा