Pakistani Public Reaction: भारत में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना अक्सर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसा ही पाकिस्तान में देखने को मिला है, जहां एक भारतीय हिंदू ने अपने मुस्लिम मित्र को 'ईदी' भेजा. भारत में रहने वाले शख्स ने अपने दोस्त को तोहफे के रूप में एक जूता भेजा.

इस मामले को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने रियल एंटरटेनमेंट टीवी चैनल पर वीडियो शेयर किया है. वहां के लोगों ने इसे धार्मिक सद्भावना और समुदायों के बीच दोस्ती को मजबूत करने वाला कदम बताया. जिस शख्स को भारतीय दोस्त से तोहफा मिला उसने बताया कि भारत में रहने वाले उसके दोस्त ने हर साल की तरह इस बार भी मुझे तोहफा भेजा है.

उस शख्स ने का कि मेरे दोस्त ने पिछली साल भी मुझे घड़ी गिफ्ट की थी. वो कहता है कि वो जिस इलाके में रहता है. वहां कई ईदगाह हैं. वो वहां माथा टेकने के लिए जाता है.

क्या है 'ईदी' की परंपरा?ईदी ईद के मौके पर बड़ों की तरफ से छोटों या प्रियजनों को दिया जाने वाला एक विशेष उपहार होता है. आमतौर पर इसमें नकद, मिठाइयां, या अन्य उपहार होते हैं. यह इस्लामिक संस्कृति में त्योहार की खुशी बांटने और आपसी प्रेम को बढ़ाने का प्रतीक माना जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू व्यक्ति की ओर से अपने मुस्लिम मित्र को ईदी भेजने का काम न केवल दोस्ती का संदेश देता है, बल्कि यह भारत में विभिन्न समुदायों के बीच गहरे संबंधों को भी उजागर करता है.

पाकिस्तानी शख्स ने की भारत की तारीफभारत के जयपुर में जिस तरह से हिंदुओं द्वारा मुसलमानों पर फूलों की बारिश की गई, उसको देखकर पाकिस्तान के लोग काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क में जो भी हुआ वो तारीफ के काबिल है.