Pakistan On Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर हमेशा से सवेंदनशील मुद्दा रहा है. इसकी वजह से आजादी के बाद से अब तक 4 जंग लड़ी जा चुकी है. हालांकि, हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. इसके बावजूद पाकिस्तान कश्मीर को लेकर कुछ भी बोलता रहता है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी आवाम के बीच गए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कश्मीर बॉर्डर को क्रॉस किया है. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने दावा किया कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है. ये बात इंडिया को मालूम है. भारत चाहे कुछ भी कहे की कश्मीर उसका है, लेकिन हकीकत कुछ और है. कश्मीर पाकिस्तान के अंदर है. ये बात सच है.
कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हम आने वाले वक्त में कश्मीर को पूरा अपने कंट्रोल में कर लेंगे. उसने आगे कहा कि बस बात ये है कि हमारी कौम कमजोर है, जिस दिन ये मजबूत हो जाएगी उस दिन हम कश्मीर को अपना बना लेंगे. उसे हम पूरी तरह से आजाद कर लेंगे.
कश्मीर को लेकर भारत का स्टैंडकश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है. इस बात को भारत ने दुनिया के हर मंच पर दोहराया है. इस वजह से भारत ने साल 2019 में कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A को रद्द करके ये साबित भी कर दिया कि पाकिस्तान को कश्मीर के ख्वाब देखना छोड़ देना चाहिए. हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान दुनियाभर में रोना-रोता रहा है कि कश्मीर को लेकर भारत की राय सही नहीं है. उन्होंने आर्टिकल 370 और 35 A को रद्द करके गलत किया है. पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर United nation में भी शिकायत की थी, लेकिन भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखा और कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है. इस पर वो किसी का भी हस्ताक्षेप बर्दाशत नहीं करेगा.