Shehbaz Sharif Thank you Narendra Modi: हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित पीएम शहबाज शरीफ को सत्ता में लौटने की बधाई दी थी. पीएम मोदी के बधाई संदेश के बाद से लोगों को प्रतिक्रिया का इंतजार था. सीमा पार से आज (07 मार्च 2024) वह प्रतिक्रिया आ गई है. शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को बधाई देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. शरीफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा है, ''धन्यवाद नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे चयन पर बधाई देने के लिए.''


इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को नए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बधाई दी थी. उन्होंने बीते मंगलवार (05 मार्च 2024) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई.''






दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने में कामयाब रहे शहबाज शरीफ 


गौरतलब हो कि शहबाज शरीफ ने बीते सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हुए थे. शहबाज को राष्ट्रपति भवन स्थित 'ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में आरिफ अल्वी ने शपथ दिलाई थी.


सदन में विपक्षी नेता को भारी मतों से हराया 


पाकिस्तान में नई सरकार गठबंधन के तहत बनी है. इस गठबंधन में प्रमुख रूप से पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का नाम शामिल है. प्रधानमंत्री पद के चुनाव के दौरान शहबाज को 201 वोट मिले थे. वहीं विपक्ष में खड़े पीटीआई नेता उमर अयूब खान को 92 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पाकिस्तान में सदन का नेता बनने के लिए 32 मतों की आवश्यकता होती है. यहां शहबाज भारी अंतर से बाजी मारने में कामयाब रहे. 


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने शहबाज शरीफ से मुलाकात की, जानें क्या हुई बातचीत