पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उन्हें भारत और रूस की दोस्ती से किसी तरह की दिक्कत नहीं है. शहबाज ने मंगलवार (2 सितंबर) को बीजिंग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग की. शहबाज ने मीटिंग के दौरान एक खास तरह की डिमांड भी रख दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, रूस के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है. शहबाज ने मीटिंग के दौरान रूस की तारीफ में खूब कसीदे भी पढ़े.
शरीफ ने कहा, "हम भी बहुत मजबूत रिश्ते रखना चाहते हैं, जो पूरे क्षेत्र के विकास के लिए मददगार साबित होंगे." शहबाज ने पुतिन की जमकर तारीफ की. उन्होंने पुतिन को बेहतरीन नेता बनाया. पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि वे रूस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने पहुंचे दुनिया के कई बड़े नेता
दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार को 80 साल हो गए हैं. चीन इस मौके पर बुधवार (3 सितंबर) को बीजिंग में विक्ट्री परेड आयोजित करने वाला है. पाक पीएम शहबाज और पुतिन के साथ-साथ दुनिया के कई बड़े नेता चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने पहुंचे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन दौरे पर गए थे, लेकिन वे एससीओ समिट में हिस्सा लेने के बाद लौट आए. अब शहबाज, भारत के दोस्त रूस के साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश में हैं.
एससीओ समिट के दौरान हुआ पहलगाम हमले का जिक्र
पाकिस्तान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला भी लिया. पीएम मोदी ने एससीओ समिट के दौरान पहलगाम हमले का जिक्र किया था. पाक इस मामले पर बैकफुट पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में कहा था कि आतंकवाद के मामले पर दोहरी रणनीति नहीं चलेगी. यह दूसरे देशों के लिए भी घातक साबित हो सकता है.