Pakistan Latest News: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी पार्टियों के बीच सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई है. इस रेस में नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सबसे आगे चल रही है. सरकार बनाने से पूर्व नवाज के छोटे भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर बड़ा बयान दिया है. शाहबाज ने इमरान का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तान के लिए मिलकर काम नहीं किया. जब भारत (सर्जिकल स्ट्राइक) ने पाकिस्तान पर हमला किया और कश्मीर में हालात खराब हुए तब भी वह हमसे चर्चा करने नहीं आए. वह विपक्ष के साथ बैठना ही नहीं चाहते थे.


शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के साथ हुई गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पीटीआई ने देश को डिफॉल्ट के कगार पर धकेल दिया था. हमने देश को बचाया है.'


शहबाज शरीफ का दावा 


शहबाज शरीफ ने दावा करते हुए कहा है कि पीएमएल-एन के पास केंद्र के साथ-साथ पंजाब प्रांत में भी बहुमत प्राप्त है. उन्होंने कहा, 'निर्दलीय उम्मीदवारों के हमारी पार्टी में शामिल होने के बाद अब सदस्यों की संख्या 80 हो गई है.' शरीफ को उम्मीद है कि अभी और निर्दलीय उम्मीदवार हमारी पार्टी में शामिल होंगे.


पीटीआई ने पीपीपी और एमक्यूएम-पी के साथ गठबंधन करने से किया मना 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीटीआई ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के साथ गठबंधन करने से साफ मना कर दिया है. अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का इन दोनों पार्टियों के बारे में कहना है कि इनके कई सदस्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं. 


इमरान खान ने कहा, 'जिन लोगों को शासन में लाया गया है वे सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रर हैं.' उन्होंने अपनी जीत के बारे में झूठ बोलने के लिए पीएमएल-एन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ और मरियम नवाज दोनों चुनाव हार गए हैं. हम चुनाव नतीजों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.'


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव में हो गया खेल! 24 सीटों पर जीत के अंतर से अधिक मिले Rejected Ballots, यहीं पीएमएल-एन मार ले गई बाजी