Shashi Tharoor on Pakistan: भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के रूप में अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता शशि थरूर से एक कार्यक्रम में उनके बेटे ईशान थरूर ने तीखे सवाल पूछे. ईशान थरूर वाशिंगटन पोस्ट में विदेश मामलों के पत्रकार हैं. ईशान जब सवाल पूछ रहे थे तो शशि थरूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए ये मेरा बेटा है. जिसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे.
शशि थरूर के बेटे ने पाकिस्तान को लेकर क्या पूछा?
ईशान थरूर ने शशि थरूर ने पूछा, "क्या किसी देश ने भारत के डेलिगेशन से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूंत मांगे हैं, क्योंकि पाकिस्तान बार-बार इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा है?"
इस पर शशि थरूर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि आपने यह मुद्दा उठाया. किसी ने हमसे कोई सबूत नहीं मांगा, लेकिन कुछ मीडिया ने हमसे ये सवाल किया. मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऐसा नहीं किया, लेकिन तीन खास वजहें थीं जिनकी ओर मैं आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. पहली वजह यह है कि हमारे यहां पाकिस्तान की ओर से बार-बार आतंकी हमलों का 37 साल का पैटर्न रहा है, जिसमें वह हमेशा बार-बार इनकार भी करता रहा है."
ओसामा बिन लादेन का जिक्र कर पाकिस्तान को लगाई लताड़
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "अमेरिका भी ये नहीं भूले हैं कि पाकिस्तान को कथित तौर पर तब तक ये नहीं पता था कि ओसामा बिन लादेन कहां है, जब तक वह पाकिस्तान में ही एक छावनी शहर में सेना के शिविर के ठीक बगल में एक सुरक्षित घर में वह नहीं मिला." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले में भी संलिप्ता से इनकार किया था. हम जानते हैं कि पाकिस्तान क्या करता है. वे आतंकियों को तब तक भेजते रहेंगे और इनकार करते रहेंगे जब तक कि वे रंगे हाथों न पकड़े जाएं."