Seema Haider: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में आ गईं. सीमा के एक्स हसबैंड गुलाम हैदर अभी तक कई बार प्रतिक्रिया दे चुके हैं. गुलाम का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उसने सीमा के साथ-साथ उनके वकील एपी सिंह को भी निशाना बनाया है. गुलाम ने एपी सिंह पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मेरा खून खौलता है.  गुलाम का कहना है कि एपी सिंह हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं.

गुलाम हैदर ने यूट्यूब चैनल पर सीमा हैदर और एपी सिंह को लेकर गुस्सा निकाला. उसने कहा, ''एपी सिंह को मैं जूते मारूंगा, असल में वह चमड़े के जूते का हकदार है. मैं उसके टिकड़ पर मारूंगा. ताकि उसे पता चले उसकी वैल्यू क्या है. लोग कहते हैं एपी सिंह को इज्जत दो, वह हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलता है. उसका ऐसा इलाज करेंगे कि दुनिया याद रखेगी. वह सनातन धर्म को बदनाम कर रहा है.''

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया सख्त एक्शन

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए. उसने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल कर दिया और देश छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन सीमा हैदर को देश छोड़ने को लेकर किसी तरह का नोटिस नहीं मिला. इसकी भी काफी चर्चा हुई. गुलाम हैदर ने सीमा को लेकर पहले भी कई वीडियो शेयर किए हैं. उसने कहा था कि सीमा को भारत से निकाल देना चाहिए.

पाकिस्तान की नापाक कोशिश

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा. उसने देश के कई शहरों में हमले की नापाक कोशिश की थी. पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया था.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को बेनकाब करने वाली संसदीय टीम के साथ जाने से यूसुफ पठान ने किया इनकार, सामने आया बड़ा कारण!