YouTuber killed In Pakistan : भारत पाकिस्तान का मैच जब भी होती है. दोनों देशों के लोग इसे काफी सीरियस लेते हैं. अब तक तो मैच को लेकर मारपीट के केस सामने आते थे, लेकिन मैच पर सवाल करने पर अब मर्डर का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के कराची में मोबाइल मार्केट के एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक यूट्यूबर को गोली मार दी. यूट्यबूर इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर वीडियो बना रहा था. मरने वाले युवक की पहचान साद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से पूरे पाकिस्तान में गार्ड की भूमिका पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, कराची पुलिस ने आरोपी गार्ड को अरेस्ट कर असलहा भी बरामद कर लिया है. घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मैच को लेकर सवाल किया तो मारी गोली
दरअसल, भारत पाकिस्तान मैच को लेकर साद अपनी वीडियो बनाने पहुंचे थे. इस दौरान वह एक मोबाइल मार्केट में गए. वहां कई दुकानदारों के इंटरव्यू किए, लेकिन जब वहां मौजूद गार्ड से बात करनी चाही तो वह गुस्सा हो गया और हाथापाई कर फायरिंग कर दी. पाकिस्तान के जिओ न्यूज के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साद इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान वीडियो बना रहा था. उसने सभी दुकानदारों से सवाल करते हुए वीडियो बनाया. जाते समय एक गार्ड से भी राय जानने चाही. उसने इंटरव्यू के दौरान जवाब देना पसंद नहीं किया. गार्ड से गोली चल गई और साद को लग गई. फायरिंग के बाद साद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मौत की खबर सुनकर उसके परिवारवाले और दोस्त भी मौके पर पहुंचे.
वीडियो बनाने ऐसा गया कि कभी नहीं आएगा
साद के दोस्त ने बताया कि उसने जाने से पहले उसे फोन करके बताया था कि वह वीडियो बनाने जा रहा है, लेकिन वह ऐसा गया कि अब कभी लौटकर नहीं आएगा. उसने कहा था कि घर के खर्चे ज्यादा हैं, इसलिए व्लॉग बनाने जा रहा हूं. उसके जाने के आधे घंटे बाद ही कॉल आती है कि उसे गोली मार दी गई है. इस घटना के बाद से पाकिस्तान में फिर से सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती और उनकी ट्रेनिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी कराची में ऐसे ही कई केस आ चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.