चीन के तीसरे सबसे बड़े शहर तियानजिन में 2 दिवसीय (शंघाई सहयोग संगठन) एससीओ समिट का आयोजन हो रहा है. इस वक्त दुनिया की महाशक्तियां वहां मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार (1 सितंबर, 2025) को एससीओ के मंच पर एक साथ नजर आए. इस दौरान वहां एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
एससीओ समिट में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की गजब केमिस्ट्री देखने को मिलीं. तीनों नेता अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक दूसरे के साथ काफी घुले मिले नजर आए. पुतिन की किसी बात पर पीएम मोदी हंसते दिखे. वहां और भी अन्य कई नेता मौजूद थे. दिलचस्प नजारा इस बातचीत के बाद देखने को मिला.
कोने में खड़े मोदी और पुतिन को ताकते रह गए शहबाज शरीफपाकिस्तान भी एससीओ का हिस्सा है, इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं. सोमवार को समिट के दूसरे दिन एक वक्त ऐसा आया, जब पीएम मोदी और पुतिन एक-दूसरे से बात करते हुए हॉल से गुजर रहे थे. इस दौरान शहबाज शरीफ कोने में हाथ बांधे अलग-थलग खड़े दिखाई दिए.
शहबाज शरीफ से कोई बात नहीं कर रहा थाशहबाज शरीफ कोने में अकेले ही चुपचाप खड़े थे, न ही कोई उनसे बात कर रहा था और न ही कोई उन्हें तवज्जो दे रहा था. वो प्रधानमंत्री मोदी और व्लादिमीर पुतिन को हरसत भरी निगाहों से बस देखते रह गए और पीएम मोदी पुतिन संग बात करते हुए आगे निकल गए. ये भी पढ़ें