Jaishankar and US NSA Meeting : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अपने 6 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां वे 29 दिसंबर तक रहने वाले हैं. अपने छह दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने आज यानी शुक्रवार (27 दिसंबर) को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के प्रमुख जेक सुलिवन के साथ मुलाकात की. इस दौरान एस. जयशंकर और अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी की प्रगति के विषय पर चर्चा की.

एस. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए के साथ मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, “वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के प्रमुख जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा.”

उन्होंने आगे कहा, “एनएसए के साथ भारत और अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी के प्रगति को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की. वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.”

US में सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे एस. जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुददे पर भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री की अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और निवर्तमान बाइडन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.

उल्लेखनीय है कि जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर में अमेरिकी यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हो रही है.

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले हुई मुलाकात के हैं कई मायने

अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिनों के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Manmohan Singh Death: अमेरिका ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, कहा-'US और भारत को एक साथ लाने के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे'