यूक्रेन सरकार ने मंगलवार (12 अगस्त 2025) को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से फोन पर बात की. उन्होंने आगामी अलास्का  दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली संभावित मुलाकात के बारे में जानकारी दी.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बातचीत की पुष्टि की, लेकिन ट्रंप-पुतिन बैठक का कोई उल्लेख नहीं किया. KCN के मुताबिक, दोनों नेताओं ने पिछले साल हुए रणनीतिक साझेदारी समझौते के तहत संबंधों के विकास और भविष्य में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.

यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया की भूमिकारॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने किम जोंग ऊन के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र को आजाद कराने में उत्तर कोरिया के योगदान की सराहना की. उन्होंने नॉर्थ कोरियाई पीपुल्स आर्मी के सैनिकों की बहादुरी, वीरता और आत्म-बलिदान की भावना की तारीफ की. नॉर्थ कोरियाई खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने रूस के समर्थन में 10,000 से अधिक सैनिक तैनात किए हैं और एक और तैनाती की तैयारी कर रहा है. यह खुलासा दर्शाता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब न केवल रूस और पश्चिमी देशों के बीच नहीं,  बल्कि अन्य सहयोगी देशों के माध्यम से भी लड़ा जा रहा है.

रणनीतिक साझेदारी का महत्वपिछले साल रूस और उत्तर कोरिया के बीच हस्ताक्षरित रणनीतिक साझेदारी समझौता दोनों देशों के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. इसमें आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक सहयोग के विस्तार का वादा किया गया था. रूस के लिए नॉर्थ कोरिया पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच एक सैन्य और राजनीतिक सहयोगी साबित हो रहा है. नॉर्थ कोरिया के लिए तकनीकी सहायता और आर्थिक मदद हासिल करने के अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.

ट्रंप-पुतिन बैठक का संकेतयूक्रेन का दावा है कि पुतिन ने किम को अलास्का में ट्रंप से होने वाली बैठक की जानकारी दी. यह बैठक अगर होती है तो यह रूस-अमेरिका संबंधों में एक नया मोड़ ला सकती है, खासकर यूक्रेन युद्ध और वैश्विक सुरक्षा संतुलन के संदर्भ में.

ये भी पढ़ें:  गाजा पट्टी में इजरायल बरपाएगा कहर? नेतन्याहू ने फिलिस्तीनियों को जाने के लिए जारी की चेतावनी