Russia: रूस में सोमवार को यूक्रेन की सीमा के करीब एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा ब्रांस्क के पश्चिमी क्षेत्र में हुआ. यहां मालगाड़ी एक विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई. मालगाड़ी में विस्फोटक उपकरण लदे हुए थे. घटना की पुष्टि ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने खुद की है. 


अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम पर कहा कि एक अज्ञात विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. रूसी रेलवे ने कहा कि यह घटना भारतीय समयनुसार दोपहर 12:47 मिनट पर हुई. एक्सीडेंट के बाद ट्रेन के इंजन में आग लग गई और सात डिब्बे पटरी से उतर गए.


 यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुआ हादसा 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन जहां हादसे का शिकार हुई वह क्षेत्र यूक्रेन और बेलारूस की सीमाओं पर है. इस ट्रेन एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गवर्नर के अनुसार, ट्रेन कथित तौर पर तेल उत्पाद और लकड़ी ले जा रही थी. 


बोगोमाज़ ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रांस्क-उनेचा रेलवे लाइन पर एक अज्ञात विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे से चिपक गए हैं. साथ ही चारो तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है. इससे पहले शनिवार को बोगोमाज़ ने कहा था कि यूक्रेन के साथ रूस की सीमा के करीब सुज़ेमका गांव में चार लोगों की मौत हो गई हैं. ये मौत यूक्रेन की तरफ से हुई गोलीबारी में हुई है. 


14 महीनों से जारी है जंग 


गौरतलब है कि पिछले 14 महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. अब रूस और आक्रामक तरीके से मैदान में उतरा है. बीते साल 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच जंग शुरू हुई थी. तब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे 'सैन्य अभियान' बताया था.


ये भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने कब्जे में लिए 76 स्कूल, बना डाला इन्हें सैन्य चौकियां