रूसी विमानों ने सीरिया में अमेरिकी बलों पर गलती से बमबारी की: अमेरिकी जनरल
एजेंसी | 02 Mar 2017 08:44 AM (IST)
An Iraqi military helicopter prepares to attacks Islamic State group positions as Iraqi security forces advance during fighting against IS militants, in western Mosul, Iraq, Wednesday, March 1, 2017. Maj. Gen Thamir al-Hussaini, commander of the Federal Police Rapid Response Force, said Wednesday that troops are approaching Mosul's main government complex in the city's western half. (AP Photo/Khalid Mohammed)
वॉशिंगटन: अमेरिका के एक जनरल ने कहा कि रूसी युद्धक विमानों ने उत्तरी सीरिया के विभिन्न छोटे गांवों में अमेरिका समर्थित लड़ाकों पर बमबारी की क्योंकि उन्हें गलती से यह लगा कि क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बल मौजूद हैं. सेना के लेफ्टीनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने बताया कि रूसी और सीरियाई शासन के विमानों ने एलेप्पो के अल बाब के दक्षिण पूर्व में कई गांवों पर हमला किया. इसके चलते कई लोग हताहत हुए जिनकी संख्या अभी साफ नहीं है. रूसी विमानों ने संभवत: यह अनुमान लगाया कि आईएसआईएस लड़ाके क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं और बाहर निकल रहे बल जेहादियों के हैं.