रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बेहद खतरनाक हो चुका है. यूक्रेन का दावा है कि अब रूसी सेना आम नागरिकों को भी निशाना बना रही है और उन पर जमकर गोलीबारी कर रही है. यूक्रेन के मारियोपोल शहर में एक 16 साल के बच्चे की जान पासपोर्ट की वजह से बच गई. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि इस बच्चे को गोली लगी, लेकिन उसके जेब में रखे पासपोर्ट ने ढाल का काम किया और बुलेट का एक टुकड़ा उसमें फंस गया. इससे बच्चे की जान बच गई. हालांकि अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर पासपोर्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बुलेट पासपोर्ट को पार करते हुए बच्चे को लगी, लेकिन पासपोर्ट ने काफी हद तक उसकी रक्षा की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक घायल बच्चे का इस वक्त ऑपरेशन किया जा रहा है और शहर में लगातार गोलीबारी हो रही है. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना आम नागरिकों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग सातवें दिन और घातक हो गया है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है, जिसमें आम नागरिकों और सैनिकों की जानें जा रही हैं. बुधवार को भी खारकीव में रूसी हमले में 21 लोगों की मौत हो गई. इस खूनी जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने परमाणु हथियार और तीसरे विश्व युद्ध का ज़िक्र किया है.
एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री लवरोव ने कहा है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने कहा है कि ऐसा होता है तो ये विनाशकारी साबित होगा. लवरोव ने अपने बयान में कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने कहा है कि अगर यूक्रेन न्यूक्लियर हथियार हासिल कर लेता है तो रूस के लिए ये बड़ा खतरा होगा.
यह भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध पर जर्मनी की हुंकार, कहा- पुतिन ने झूठ बोला, UN में दुनिया को कायम करनी चाहिए मिसाल