Russian 5th Gen Fighter Jet Su-57: रूस भारत को अपने 5ूप जेनरेशन का स्टील्थ फाइटर जेट Su-57 फेलन बेचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. इस बीच मॉस्को ने भारत को ऐसा ऑफर दिया है, जिससे अमेरिकी F-35 का ऑफर भी फेल हो सकता है. वहीं, रूस भारत को अपने फाइटर जेट देने के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए भी तैयार है. रूस की सरकारी कंपनी रोस्टेक कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने दावा किया है कि पांचवी पीढ़ी के रूसी स्टील्थ फाइटर जेट का भारत में निर्मित संस्करण अमेरिकी F-35A से काफी सस्ता होगा.
अमेरिका के F-35A से भी सस्ता पड़ेगा रूस का Su-57A
डिफेंस मीडिया आउटलेट IDRW से बात करते हुए रोस्टेक के एक अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में निर्मित एसयू-57 अमेरिकी लॉकहीड मार्टिन के एफ-35ए की 8 करोड़ डॉलर (लगभग 69,36,36,000 रुपये) की वर्तमान कीमत से सस्ता पड़ेगा. हालांकि, Su-57 की लागत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
एफ-35 की कीमत में गिरावट
अमेरिका और उसके मित्र देशों की सेना में शामिल एफ-35ए ने हाल की वर्षों में अपनी उड़ान लागत को करीब 8 करोड़ डॉलर प्रति यूनिट तक कम होते देखा है, जो इसके बड़े पैमाने पर निर्माण के कारण हो रहा है. इसके अलावा निरंतर प्रशिक्षण और हथियार एकीकरण जैसे अतिरिक्त खर्च हैं, जो प्रति जेट कुल लागत को 100 मिलियन डॉलर से ऊपर रख सकता है. हालांकि, रोस्टेक के आकलन से पता चलता है कि स्थानीय रूप से बनने पर रूसी एसयू-57ए 8 करोड़ से कम दाम पर मिल सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बड़ी मात्रा में निर्माण होने पर भारत में निर्मित एसयू-57ए की एक यूनिट की कीमत करीब 6 से 7.5 करोड़ डॉलर के आसपास हो सकती है. यह अनुमान भारत में सस्त श्रम और सामान की कीमत के आधार पर भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः गलत लॉटरी टिकट से निराश महिला की खुल गई किस्मत, जीत गई 17 करोड़ का जैकपॉट