Russia expels 2 British Diplomats : रूस ने ब्रिटेन के 2 राजनयिकों को देश से निकल जाने का निर्देश दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट की मुताबिक, रूस ने सोमवार (10 मार्च) को दो ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी करने का आरोप लगाया और उन्हें देश छोड़ने के लिए दो हफ्ते का समय दिया. रूस का यह कदम यूरोप के साथ राजनयिक संबंधों में जारी गिरावट को दर्शाता है. वहीं, दूसरी ओर रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने संबंधों में सुधार और देश में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहा है.
ब्रिटिश दूतावास ने नहीं की कोई टिप्पणी
मॉस्को की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर फिलहाल ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. पूर्व में भी मॉस्को ने ब्रिटिश राजनयिकों को लेकर रूस में ऐसे आरोप लगाए हैं.
उल्लेखनीय है कि जब से मॉस्को और वॉशिंगटन ने रूसी और अमेरिकी दूतावासों में फिर से कर्मचारियों को बहाल करने के लिए वार्ता शुरू की है, तब से अब तक रूस से निकालने जाने वाले यह दो राजनयिक पहले पश्विम अधिकारी हैं. वहीं, रूस के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत होने से अमेरिका के यूरोपियन सहयोगी गहरी चिंता में हैं.
वहीं, साल 2022 में रूस की ओर से यूक्रेन पर पूर्ण हमला शुरू करने के बाद इस तरह के निष्कासन से पश्चिम देशों में रूसी दूतावासों और रूस में पश्चिमी मिशनों में काम व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है.
रूस में प्रवेश के वक्त दी थी गलत जानकारी
रूस के फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने कहा, “इन दोनों ब्रिटिश राजनयिकों ने रूस में प्रवेश करने की अनुमति मांगने के लिए गलत जानकारी साझा की थी और उन्होंने कुछ खुफिया और गंभीर कार्यों की पहचान की गई थी, जो कि रूस की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता था.” वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने दो राजनयिकों के निकाले जाने के मामले में ब्रिटिश दूतावास के प्रतिनिधि को समन भेजा है.
यह भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ घूमने गई भारतीय मूल की छात्रा, रहस्यमय तरीके से डोमिनिकन रिपब्लिक से हुई गायब