संयुक्त राष्ट्र: रूस और चीन ने रासायनिक हथियारों के प्रयोग करने को लेकर सीरिया पर बैन पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया. इस प्रस्ताव का पश्चिमी ताकतें समर्थन कर रही थीं. ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने सुरक्षा परिषद् में इस प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार कियी थी, जिसके पक्ष में नौ मत पड़े जबकि तीन देश- चीन, रूस और बोलीविया ने इसका विरोध किया. कजाखिस्तान, इथियोपिया और मिस्र ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव को नौ वोटों की दरकार थी. ऐसा सातवीं बार हुआ कि रूस ने अपने सबसे बड़े सैन्य भागीदार दमिश्क शासन को बचाने के लिए वीटो का प्रयोग किया है.