Advertisement of Divorce In Tunisia: तलाक चाहने वाले पति-पत्नी को मदद की पेशकश करने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने ट्यूनीशिया में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर विवाहित जोड़ों को अलग होने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया गया है. यह विवाद एक विज्ञापन को लेकर पैदा हुआ है, जिसपर 1200 दीनार में मिलेगा तलाक, कोई हिडन कॉस्‍ट नहीं जैसी लाइन लिखी गई थी. 

दरअसल, पिछले हफ्ते स्टार्ट-अप tala9.com (divorce.com) का प्रचार करने के लिए ट्यूनिस की सड़कों पर इसके लिए काम करने वाले कई लोग उतरे थे. इस दौरान इनके हाथों में होर्डिंग दिखाई दिए. इसमें लिखा था "तलाक, आप फैसला लें, हम कदम उठाते हैं". साथ ही अपने होमपेज में tala9.com ने खुद को "पहली ट्यूनीशियाई वेबसाइट बताया है. 

यह प्लेटफॉर्म परिवारों के लिए खतरा

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस प्लेटफॉर्म की आलोचना की है. उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म तलाक को बढ़ावा देकर पारिवारिक एकता में बाधा डालने का काम कर रहा है. इसे लेकर अब लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उत्तर अफ्रीकी देश की बार एसोसिएशन ने कहा कि "यह अस्वीकार्य है और परिवार के लिए खतरा है."

2021 में 13,000 तलाक के मामले 

बार एसोसिएशन के प्रमुख हेटम मज़ियो ने इस सेवा को एक ऐसा घोटाला बताया जो कानूनी पेशे को कमजोर करता है. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि ताला9 उन वकीलों का इस्तेमाल करता है जो रजिस्टरर्ड नहीं हैं. परिवार मंत्री अमेल बेल हज का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया ने बताया कि अप्रैल 2021 में 12 मिलियन लोगों के देश में लगभग 13,000 तलाक के मामले दर्ज किए गए. वहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के अनुसार 2018 में तलाक के मामले 16,750 थे. 

ये भी पढ़ें: Hate Speech: नेताओं की हेट स्पीच पर भड़के पूर्व LG नजीब जंग, कहा- 'ये वो देश नहीं जहां मैं पैदा हुआ था'