Republic Day Celebration: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरी दुनिया ने भारत की समृद्ध सांस्कृति विरासत और सैन्य ताकत की झांकी कर्तव्य पथ पर देखी. दुनिया के सभी नेताओं ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल मैं इस महान पल का साक्षी रहा था. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा मैसेज भी दिया, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ओके कहा है.
राष्ट्रपति मैंक्रों ने पीएम मोदी के साथ 2024 के गणतंत्र दिवस की फोटो शेयर कर लिखा, "भारत की जनता और मेरे प्रिय मित्र को इस गणतंत्र दिवस पर मेरी ओर से बधाई. 2024 में दोस्ती के उस महान पल की सुखद यादें, जो मैंने आपके साथ शेयर की थीं."फ्रेंच राष्ट्रपति ने कहा कि एक्शन फॉर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर फ्रांस में होने वाले शिखर सम्मेलन में आपसे मिलने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने मैंक्रों का जताया आभार
मैंक्रों की बधाई पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाएं अत्यंत सराहनीय हैं. पीएम मोदी ने कहा, "प्रिय मित्र, राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों, पिछले साल इसी दिन आपकी गरिमामयी उपस्थिति वास्तव में हमारी रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता में एक उच्च बिंदु थी."
वहीं फ्रांस में मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में आपसे मुलाकात होगी क्योंकि हम मानवता के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति थे चीफ गेस्ट
बता दें कि 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत के चीफ गेस्ट के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों दिल्ली आए थे. इस बार के गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो थे. भारत और इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष भी पूरे हो चुके हैं. बता दें कि भारत के पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 1950 को भी इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति भारत के चीफ गेस्ट बने थे.
यह भी पढ़ें: DNA टेस्ट कराया और निकला भारतीय! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने किया बड़ा खुलासा