नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेहम ने दावा किया है कि इमरान खान के 5 नाजायज बच्चे हैं जिनमें कुछ भारतीय हैं. दरअसल, गुरुवार को रेहम की आत्मकथा 'रेहम' खान के नाम से प्रकाशित हुई है. उसी किताब में उन्होंने इस तरह के कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
रेहम ने अपनी किताब में यह भी आरोप लगाया है कि इमरान कई तरह की ड्रग्स का भी रेगुलर सेवन करते हैं. रेहम की मानें तो 65 साल के इमरान खान ने उनसे यह भी दावा किया था कि उन पांचों में से उनका सबसे बड़ा बच्चा 34 साल का हो चुका है.
बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाला हैं और इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ' भी चुनाव मैदान में सक्रिय भूमिका में है, ऐसे में यह खबर पाक की राजनीति में भूचाल लाने वाली है. रेहम ने दावा किया है कि इमरान खान कुरान नहीं पढ़ सकते, उनका 'काले जादू' पर भरोसा है.
रेहम खान टीवी पत्रकार रह चुकी हैं जिनसे साल 2015 में इमरान खान ने निकाह किया था. हालांकि यह शादी 10 महीने से ज्यादा टिक नहीं सकी. इसके बाद इमरान तीसरा निकाह कर चुके हैं. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश कर रहे हैं. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रेहम खान के इन आरोपों का इमरान खान और पाकिस्तान की राजनीति में क्या असर होता है.