Rapid Antigen Test: कई देशों में अगले सप्ताह से स्कूलों के खुलने के साथ ही कई माता-पिता रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) का इस्तेमाल कर घर पर ही अपने बच्चों की कोविड-19 की जांच करेंगे. कई सरकारों ने स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की जांच करने की जोरदार सिफारिश की है. कई माता-पिता के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासतौर से अगर उनके बच्चे में विकासात्मक या व्यवहार संबंधी दिक्कतें हैं. 


आइये जानते हैं कैसे सुरक्षित तरीके से बच्चों का टेस्ट किया जाए


जांच के लिए तैयारी करना


जांच को सफलतापूर्वक करने के लिए बच्चे को अच्छे तरीके से तैयार करना और यह बताना कि क्या होगा, महत्वपूर्ण है जिससे स्थिति पर थोड़ा काबू पाया जा सके और बेचैनी को कम कर सके. 


अपने बच्चे के साथ बैठे और बात करें


अभिभावकों को एक हफ्ते में दो बार सुबह आरएटी करने की आवश्यकता होगी. ऐसा हमेशा नहीं होगा लेकिन कम से कम स्कूल खुलने के पहले चार हफ्तों तक जांच की आवश्यकता पड़ेगी. अगर जांच में वे कोरोनो वायरस से संक्रमित नहीं पाए जाते हैं तो वे स्कूल जा सकते हैं.


सही तकनीक की जानकारी होने से आप यह जांच तेजी और सुरक्षित तरीके से घर पर ही कर सकेंगे या अपने बच्चों को भी जांच करने दे सकते हैं. आमतौर पर अपने आप को 20 मिनट का वक्त दीजिए और याद रखिए कि अपने बच्चे की जांच करते समय जल्दबाजी न करें.


जांच कैसे करें


सबसे पहले स्वैब पैकेट के साथ मेज पर किट रखें. इसके बाद बच्चे का सिर किसी कुर्सी या सोफे पर किसी तकिये पर रखें जहां वे आराम से लेट या बैठ सके. छोटे बच्चे को आप अपनी गोद में भी बैठा सकते हैं. इसके बाद नाक से नमूना लेने वाली ट्यूब एक हाथ में पकड़े और दूसरा हाथ बच्चे के गाल पर, उपरी होंठ या ठोड़ी पर रखें और नमूना लें. नमूना लेने वाली ट्यूब को नाक के भीतर एक-दो सेंटीमीटर तक डाले और करीब 15 सेकंड तक घुमाए. इसके बाद नमूने को तरल घोल में मिलाए और करीब 15 सेकंड तक मिलाए. इसके बाद नमूने की ट्यूब को सावधानीपूर्वक नष्ट कर दें. हाथ धोए और इंतजार करिए. ज्यादातर जांच किट्स को नतीजे देने के लिए 15 मिनट का वक्त लगता है.


जाहिर तौर पर आरएटी जांच स्कूलों में कोविड-19 के मामले खत्म या कम करने का एकमात्र तरीका नहीं है. इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, स्कूल के भीतर मास्क पहनना और स्कूल के बाहर कोविड उपयुक्त व्यवहार की जानकारी देना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें.


UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल


Budget 2022-23: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, किसानों को लेकर हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं