Ranil Wickremesinghe On Indian Rupee: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार (15 जुलाई) को कहा कि श्रीलंका चाहता है कि भारतीय रुपये का इस्तेमाल अमेरिकी डॉलर के बराबर हो. नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति का यह बयान कोलंबो में भारतीय सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए आया है. 


राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि 'जिस तरह जापान, कोरिया और चीन सहित पश्चिम एशिया ने 75 वर्ष पहले अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि की, उसी तरह अब हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की बारी है. राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का यह बयान फोरम के अध्यक्ष टीएस प्रकाश को दिया गया जवाब था, जिन्होंने अपने संबोधन में श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था में भारतीय रुपये के बढ़ते उपयोग का आह्वान किया था. 


पीएम मोदी की तारीफ की


अपने संबोधन के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर भारतीय रुपया एक आम मुद्रा बन जाता है तो इससे हमें कोई एतराज नहीं है. इस दौरान उन्होंने भारत के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दुनिया विकसित हो रही है, इसके साथ ही भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास के दौर से गुजर रहा है. 


भारत से निकटता का मिलता है लाभ


द डेली मिरर अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अपने संबोधन के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने यह भी कहा कि श्रीलंका को भारत से निकटता के साथ-साथ समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और 2,500 साल पुराने व्यापारिक संबंधों से लाभ होता है.


इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने देश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ''हम आर्थिक संकट से बाहर निकल रहे हैं. सुस्ती के बावजूद अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है.'' बताते चलें कि रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 'PTI पर प्रतिबंध लगा तो नई पार्टी बनाएंगे और जीतेंगे', चुनाव से पहले इमरान खान ने भरी हुंकार, कहा- मुझे जेल भेज दो तो भी...