पंजाब में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार (15 सितंबर) सुबह अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुधा जी साहिब, रामदास में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली और शांति के लिए अरदास की. गुरुद्वारे में उन्होंने संगत से मुलाकात की और स्थानीय लोगों से हालचाल जाना.

Continues below advertisement

राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा कर रहे. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि वह इस दौरान किसानों, मजदूरों और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है, वहीं कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है.

बाढ़ की वजह से बेहद खराब है पंजाब की स्थिति 

पंजाब इस समय कई सालों में आई सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है. यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के कारण आई है. लगातार बारिश से मौसमी नाले भी उफान पर आ गए, जिससे हालात और बिगड़ गए.

अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1.98 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पंजाब को बाढ़ राहत के लिए 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की, जो पहले से जारी 12,000 करोड़ रुपये के पैकेज से अलग है.

ये भी पढ़ें-

'वक्फ कानून की आत्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक', वक्फ के लिए 5 साल मुस्लिम होने की शर्त हटाए जाने पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी