पहले गुरुद्वारे में टेका मत्था, फिर बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सामने आया वीडियो
राहुल गांधी ने अमृतसर के गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुधा जी साहिब में मत्था टेका और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पंजाब की बाढ़ में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है और फसलें तबाह हो गई हैं.

पंजाब में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार (15 सितंबर) सुबह अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुधा जी साहिब, रामदास में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली और शांति के लिए अरदास की. गुरुद्वारे में उन्होंने संगत से मुलाकात की और स्थानीय लोगों से हालचाल जाना.
राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा कर रहे. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि वह इस दौरान किसानों, मजदूरों और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है, वहीं कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है.
#WATCH | Punjab: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Gurudwara Shri Smadh Baba Budha Ji Sahib, Ramdas in Amritsar.
— ANI (@ANI) September 15, 2025
He will visit the flood-affected areas in Punjab today. pic.twitter.com/tLGz0qfSFE
बाढ़ की वजह से बेहद खराब है पंजाब की स्थिति
पंजाब इस समय कई सालों में आई सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है. यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के कारण आई है. लगातार बारिश से मौसमी नाले भी उफान पर आ गए, जिससे हालात और बिगड़ गए.
अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1.98 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पंजाब को बाढ़ राहत के लिए 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की, जो पहले से जारी 12,000 करोड़ रुपये के पैकेज से अलग है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















