India-Pakistan: ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' में आतंकवादियों की पाकिस्तान में हो रही मौत की खबर छपने के बाद दुनियाभर में चर्चा तेज हो गई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान शांत पड़ गया है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि भारत लगातार कह रहा है कि हम आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे और पाकिस्तान में जैसे बर्फ जम गई हो.

Continues below advertisement

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि न्यूज 18 समूह को दिए साक्षात्कार में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'जो भारत के खिलाफ काम करेगा उसके घर में घुसकर मारेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नए दौर का भारत है.' इसके अलावा पीएम मोदी ने भी एक रैली को संबोधित करते हुए यही बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अब भारत पर हमला करने वालों को भारत की ताकत और एक्शन का एहसास भी हो गया है.' दूसरी तरफ भारत द गार्जियन की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से नकार दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि 'टारगेट किलिंग भारत की पॉलिसी नहीं है.' 

'पीओके को छीन लेगा भारत'अब इन मुद्दों को लेकर पाकिस्तान के जानकार कमर चीमा ने यूट्यूब पर वीडियो अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से भारत के नेताओं की धमकी के बाद पाकिस्तान में ठंड पड़ गई है. एक भी पाकिस्तानी लीडर ने अभी तक कुछ नहीं बोला है. कमर चीमा ने कहा कि भारत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन यह उससे अलग है. भारत के सभी नेता आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने की बात कह रहे हैं. कमर चीमा ने कहा कि 'भारत के नेताओं का कहना है कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है. उनका तर्क है कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाया गया तो कश्मीर के लोगों ने इसका समर्थन किया है. इससे साफ हो जाता है कि पीओके और कश्मीर के लोग भारत के पक्ष में हैं.'

Continues below advertisement

कमर चीमा ने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के न बोलने के कुछ कारण हो सकते हैं, पहला ये कि भारत ऐसे ही बोलता रहता है, दूसरा कि भारत में चुनाव होने वाला है तो महौल गर्म किया जा रहा है, तीसरा कि पत्रकार ने कुछ ऐसा सवाल कर दिया हो कि रक्षा मंत्री को ऐसा बोलना पड़ा, चौथा कि भारत कुछ भी बोले मुझसे क्या मतलब है. कमर चीमा ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत के ऐसे बोलने पर पाकिस्तान के अलावा पूरी दुनिया भी खामोश है. उन्होंने कहा कि अगर आज पाकिस्तान का कोई नेता कहता कि भारत पर हम अटैक कर देंगे, कश्मीर को छीन लेंगे तो दुनिया बोल रही होती. कमर चीमा ने कहा कि भारत ने दुनिया में ऐसा नरेटिव बना दिया है कि पाकिस्तान दहशतगर्द देश है, जिसकी वजह से भारत के बयान पर दुनिया खामोश है. 

यह भी पढ़ेंः विवाद के बीच भारत ने दिखाई दरियादिली, मालदीव को भी कहना पड़ा 'धन्यवाद', जानिए पूरा मामला