Azerbaijan Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए माफ़ी मांगी. यह दुर्घटना बुधवार (25 दिसंबर) को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुई, जब विमान संख्या J2-8243 को दक्षिणी रूस से डायवर्ट किया गया था. क्रेमलिन ने इस बात की जानकारी दी है कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
अजरबैजान एयरलाइंस की विमान संख्या J2-8243 दक्षिणी रूस से उड़ान भरने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कम से कम 38 लोग मारे गए जबकि 29 बच गए. इस विमान को इसलिए डायवर्ट किया गया था, क्योंकि उस समय रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे. इस दौरान, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को निष्क्रिय करने के प्रयास किए जा रहे थे.
क्रेमलिन का बयानरूस की क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा कि अजरबैजान विमान पर हमला गलती से हुआ था. विमान का डायवर्जन सुरक्षा कारणों से हुआ था, क्योंकि ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की एयर डिफेंस सिस्टम को इसे विफल करने के लिए सक्रिय किया गया था.
अजरबैजान की शुरुआती जांचअज़रबैजान की शुरुआती जांच ने विमान पर बाहरी हस्तक्षेप की बात कही गई, जिसके कारण विमान अनियंत्रित होकर कजाकिस्तान की ओर मुड़ गया. जांच में विमान के पंखों में गोली के निशान भी पाए गए. जो यह संकेत करता है कि रूसी डिफेंस सिस्टम की ओर विमान को निशाना बनाया गया होगा. इस हादसे के बाद रूस ने घटना को बर्ड स्ट्राइक से जोड़कर देखा, लेकिन अजरबैजान और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस दावे पर सवाल उठाए थे.