Plane crash in US: अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. इस दर्दनाक हादसे में पंजाब मूल की डॉक्टर, उनके पति और दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब विमान कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था.
डॉक्टर का नाम डॉ. जॉय सैनी था. वह यूरो-गाइनोकॉलोजिस्ट थीं और महिलाओं की सर्जरी में विशेषज्ञ थीं. उनके साथ उनके पति माइकल ग्रॉफ (जो इस विमान को उड़ा रहे थे), बेटी करेना ग्रॉफ, बेटा जैरेड ग्रॉफ और उनके दो दोस्त जेम्स सैंटोरो और अलेक्सिया कुइयुतास डुआर्ते भी विमान में थे.
अल्बर्ट निक्सन ने जारी किया बयान
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के जांच अधिकारी अल्बर्ट निक्सन ने बताया कि यह विमान हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब एक छोटा मित्सुबिशी एमयू2बी विमान न्यूयॉर्क शहर से करीब 200 किलोमीटर दूर कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था.
अल्बानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि विमान को उड़ाने वाले पायलट से लैंडिंग के समय गलती हो गई. वह सही तरीके से रनवे तक नहीं पहुंच पाए और उन्होंने दोबारा लैंडिंग की कोशिश करने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने देखा कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था. उन्होंने पायलट को चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
वेस्टचेस्टर हवाई अड्डे से भरी थी उड़ान
यह विमान न्यूयॉर्क शहर के पास वेस्टचेस्टर हवाई अड्डे से उड़ान भरकर निकला था. हादसा हवाई अड्डे से करीब 10 मील दूर, मैसाचुसेट्स की सीमा के पास हुआ. डॉ. जॉय सैनी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका आकर बस गई थीं. उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की थी. वहीं उनकी मुलाकात उनके पति माइकल ग्रॉफ से हुई थी, जो एक न्यूरोसर्जन थे. बोस्टन में उनकी क्लिनिक की वेबसाइट के अनुसार, डॉ. सैनी यूरोगायनेकोलॉजिस्ट थीं और महिलाओं के पेल्विक री-कंस्ट्रक्टिव सर्जन के रूप में काम करती थीं.
परिवार का बयान भी आया सामने
परिवार ने अपने बयान में बताया कि माइकल ग्रॉफ एक बहुत ही अनुभवी पायलट थे. उन्हें उड़ान का शौक 16 साल की उम्र में अपने पिता से ट्रेनिंग लेने के बाद हुआ था. बयान में यह भी बताया गया कि उनकी बेटी करेना ग्रॉफ मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. उसके मंगेतर जेम्स सैंटोरो, जो एक निवेश बैंकर थे, जल्द ही उसे शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे. दोनों की इस हादसे में मौत हो गई. परिवार ने बताया कि सैनी और ग्रॉफ की एक और बेटी अनिका भी है और सैनी की मां कुलजीत सिंह अभी जीवित हैं.