ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने स्टार्टअप में मुख्य प्रभाव अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है. स्टार्टअप कंपनी सैन फ्रांसिस्को में स्थित है, जिसमें कोचिंग और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर मार्स, एबी इनबेव और लिंक्डइन जैसी कंपनियों के कर्मचारियों के साथ काम किया जाता है. स्टार्टअप टीम के अधिकारी अलेक्सी रोबिचक्स ने कहा कि प्रिंस हैरी कंपनी के लिए काफी मददगार साबित होंगे. ये कंपनी लोगों की मेंटल हेल्थ पर काम करती है. प्रिंस हैरी ने स्टार्टअप से जुड़ने के बाद एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारी मानसिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने और प्राथमिकता देने से वो क्षमता और अवसर प्राप्त होता है जो हमें कभी नहीं पता लगता कि हमारे अंदर है'. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि रॉयल मरीन कमांडो कहते हैं 'ये मन की स्थिति है, हम सभी में ये है'.


क्या है स्टार्टअप कंपनी


स्टार्टअप कंपनी मोबाइल पर आधारित कोचिंग सेंटर है जो परामर्श और सलाह देने का काम करती है. स्टार्टअप प्लेटफॉर्म कंपनी के मुताबिक व्यावहारिक विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और व्यक्तिगत विकास को अनुकूलित करने का काम इस कोचिंग में किया जाता है. साल 2013 में बनी स्टार्टअप कंपनी में 270 से ज्यादा कर्मचारी और कुछ 2,000 कोच हैं. वहीं स्टार्टअप ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने $ 1.73 बिलियन के मूल्यांकन में $ 125 मिलियन जुटाए हैं.


कैलिफोर्निया में रहते हैं प्रिंस


स्टार्टअप के ग्राहकों की लिस्ट में नासा, शेवरॉन, मार्स, स्नैप और वार्नर के नाम शामिल थे. वहीं जानकारी के मुताबिक कर्मचारी कल्याण और विकास पर केंद्रित कोचिंग की मांग पिछले एक साल में काफी बढ़ी है. प्रिंस हैरी ने बताया कि खुद के बारे में सोचना सबसे अच्छा होता है, जो भी कठिनाई हमारी जिंदगी में आती हैं हमें उनसे डरना नहीं चाहिए, क्योंकि वो हमें अगली चुनौती के लिए तैयार करती हैं. वहीं बकिंघम पैलेस के शाही कर्तव्यों से दूर हैरी और उनकी अमेरिकी पत्नी मेगन अब कैलिफोर्निया में रहते हैं.


इसे भी पढ़ें


World TB Day 2021: किन वजहों से होती है टीबी, क्या हैं इसके उपाय? भारत में क्या हैं हालात, जानिए सब कुछ


शहीदी दिवस के मौके पर पाकिस्तान में आयोजित हुए कार्यक्रम, लाहौर में याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव