वॉशिंगटन: भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका की संघीय एवं राज्य सरकारों से ऐसे उपाय करने को कहा है ताकि पिछले हफ्ते नस्ली हिंसा के चलते केंसास शहर में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने के बाद भारतीय समुदाय में विश्वास बहाली हो सके. इंडियन अमेरिकन फोरम फॉर पॉलीटिकल एजुकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत शिवांगी ने एक बयान में कहा, ‘‘समुदाय के लिए समय आ गया है कि एकजुट हो जाए और इस तरह की त्रासदी को रोकने के लिए अपना सबसे अच्छे प्रयास करें.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी संसद ने सालों पहले जो देशभर में हेट क्राइम बिल पास किया था उसके प्रचार के मामले में फोरम आगे था. लेकिन केंसास में इस तरह का कानून नहीं है. शिवांगी ने कहा, ‘‘हमें अमेरिकी संसद और हमारे नये राष्ट्रपति के साथ काम करना चाहिए ताकि वे दबाव डाल सके जिसके चलते ऐसे घृणित कृत्यों की भर्त्सना हो सके.’’ इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस के महासचिव हरबचन सिंह ने एक बयान में 32 साल के श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या की निंदा की. अमेरिकी नौसेना के पूर्व कर्मचारी एडम प्यूरिंटन ने श्रीनिवास और एक अन्य भारतीय पर गोलियां चलाने से पहले उन्हें ‘आतंकवादी’ बताया और चिल्लाते हुए कहा, ‘‘मेरे देश से निकल जाओ.’’