(Source: Poll of Polls)
ऑपरेशन सिंदूर में जिस राफेल ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, उस फाइटर जेट की बढ़ी धाक; ये देश भी फ्रांस से करेगा डील
Rafale Fighter Jet: राफेल डबल इंजन वाला फाइटर जेट है, जिसका कॉम्बैट रेडियस 3700 KM है. राफेल की ऊंचाई पर जाने की रफ्तार 300 मीटर प्रति सेकंड है, जो इसे सबसे अलग बनाती है.

Portugal Rafale Deal: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में राफेल फाइटर जेट की धाक इतनी बढ़ गई है कि अब पुर्तगाल भी फ्रांस से राफेल के लिए डील करने की तैयारी कर रहा है. राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने फ्रेंच सीनेट को बताया कि कंपनी पुर्तगाल से राफेल मल्टीरोल फाइटर जेट की डील की तैयारी कर रहा है.
डसॉल्ट एविएशन की ओर से ये घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब दुनिया में फाइटर जेट मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. पुर्तगाल इस समय अपनी रक्षा रणनीति में काफी महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना बना रहा है क्योंकि वो अपने पुराने F-16 बेड़े को बदलने के विकल्पों पर विचार कर रहा है.
F-16 पर निर्भर है पुर्तगाल एयरफोर्स
बुल्गारियन मिलिट्री के मुताबिक, पुर्तगाल 1990 के दशक से ही अमेरिकी फाइटर जेट F-16 पर काफी हद तक निर्भर है. साल 1994 में पुर्तगाल ने अमेरिका से 20 F-16 खरीदे थे. इसके बाद 1999 में इसने डेनमार्क से इस्तेमाल किए गए 25 F-16 खरीदे थे, जिसके बाद पुर्तगाल एयरफोर्स अमेरिकी फाइटर जेट्स पर निर्भर थी. इस बीच पुर्तगाल अमेरिका के अपग्रेडेड F-35 को खरीदने की तैयारी कर रहा था. एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिकी विदेश नीति की अनिश्चितता के बारे में चिंताओं की वजह से पुर्तगाल F-35 पर फिर से विचार कर रहा है.
क्या है राफेल फाइटर जेट की खासियत?
राफेल डबल इंजन वाला फाइटर जेट है, जिसका कॉम्बैट रेडियस 3700 किमी है. इसमें तीन तरह की मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल, हवा से जमीन में मार करने वाल स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइल. राफेल की ऊंचाई पर जाने की रफ्तार 300 मीटर प्रति सेकंड है यानी एक मिनट में करीब 18 किलोमीटर की ऊंचाई पर जा सकता है.
राफेल एक बार फ्यूल भरने पर लगातार 10 घंटे की उड़ान भर सकता है. ये हवा में ही फ्यूल भी भर सकता है. राफेल में लगी गन एक मिनट में 2500 फायर करने में सक्षम है. राफेल की सबसे बड़ी खासियत इसका रडार सिस्टम है. ये 100 किलोमीटर के दायरे में एकबार में एकसाथ 40 टारगेट की पहचान कर सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या चीन के लिए रूस को धोखा देगा ईरान? Su-35 के बजाय पाकिस्तान वाले J-10C फाइटर जेट खरीदने का बना रहा प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























