PM Narendra Modi G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 समिट के दौरान दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जी-7 समिट से पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
कनाडा के कनानास्किस में जी7 आउटरीच सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को हुआ आतंकवादी हमला न केवल पहलगाम पर हमला था, बल्कि हर भारतीय की आत्मा, पहचान और सम्मान पर भी हमला था. यह पूरी मानवता पर हमला था. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. यह उन सभी देशों के खिलाफ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हैं. वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए, हमारे विचार और नीतियां स्पष्ट होनी चाहिए. अगर कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी."
ग्लोबल साउथ के देशों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''एक तरफ हम अपनी पसंद के आधार पर सभी तरह के प्रतिबंध लगाने में तत्पर रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद का खुलकर समर्थन करने वाले देशों को पुरस्कृत किया जाता है. दुर्भाग्य से, ग्लोबल साउथ के देश अनिश्चितता और संघर्षों से सबसे अधिक पीड़ित हैं. वे खाद्य, ईंधन, उर्वरक और वित्त से संबंधित संकटों से सबसे पहले प्रभावित होते हैं. भारत ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर लाना अपनी जिम्मेदारी समझता है.''
कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का किया स्वागत
पीएम का मंगलवार को कनैनिस्किस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘वैश्विक प्रगति और सहयोग के लिए सेतु का निर्माण. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे. कार्नी ने कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया.’’