PM Modi congratulates Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी और ट्रंप के बीच पहली बार बातचीत हुई है. इस बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे"
सहयोग के क्षेत्र पर चर्चा
दोनों नेताओं ने तकनीकी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. ये सभी क्षेत्र दोनों देशों के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और इनके माध्यम से भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है.
वैश्विक मुद्दों पर चर्चादोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्द ही पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर मिलने पर सहमति जताई.
पीएम मोदी ने ट्रंप को शपथ ग्रहण पर भी दी थी बधाईप्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर भी बधाई दी थी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, "प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं". बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.