फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप के बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की है और आफ्टरशॉक (भूकंप के झटके) की संभावना भी जताई है. यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की गहराई 62 किलोमीटर (38.53 मील) थी.  स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को उच्च स्थानों पर जाने की सलाह दी है. आपातकालीन सेवाएं सतर्क हैं और नागरिकों से सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. 

Continues below advertisement

Philippine Institute of Volcanology and Seismology (Phivolcs) ने बताया कि पहली सुनामी लहरें 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 09:43:54 से 11:43:54 (PST) के बीच आ सकती हैं और ये लहरें कई घंटों तक जारी रह सकती हैं.

Phivolcs के अनुसार, स्थानीय सुनामी परिदृश्य डेटाबेस के अनुसार लहरें सामान्य ज्वारीय स्तर से एक मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं और बंद खाड़ी या संकीर्ण जल मार्गों में और अधिक ऊंचाई भी हो सकती है.

भूकंप Davao Oriental के Manay टाउन के पास समुद्री इलाके में आया, जिससे Phivolcs ने संभावित आफ्टरशॉक्स और नुकसान के लिए चेतावनी दी है. फिलहाल कोई तत्काल नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है.

पिछले हफ्ते की भूकंप त्रासदी

इससे ठीक पहले, फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 74 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए थे. इस भूकंप ने ऐतिहासिक Parish of Saint Peter the Apostle, Bantayan को भी पूरी तरह तबाह कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-

Nobel Peace Prize: ट्रंप को मिलेगा शांति का नोबेल या नहीं? ऐलान से पहले समिति को सता रहा इस बात डर