न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरे के शुरू होने के ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दोरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के इस दौरे पर वनडे और टी20 की सीरीज के खेलनी थी. न्यूजीलैंड द्वारा यह दौरा रद्द करने के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में काफी बवाल हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को रद्द करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बोर्ड पर आरोप लगाए. अब इस दौरे के रद्द होने के बाद एक और नया और खास बवाल सामने आ रहा है.


27 लाख की बिरयानी की चपत


पाकिस्तानी वेबसाइट के खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे के दौरान आठ दिन तक पाकिस्तान में रूकी थी, इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सुरक्षा में लगे पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने करकीब 27 लाख रुपये की बिरयानी खा ली. यह दावा 24NewsHDTV नाम के एक चैनल ने दावा किया है.


चैनल ने दावा करते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम आठ दिन तक इस्लामाबाद की सेरेना होटन में ठहरी थी. यहां पर उनके खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए कैपिटल टेरेटरी पुलिस को तैनात किया गया था. इस दौरान करीब 500 पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. इन पुलिसवालों का खाने का खर्च करीब 27 लाख का आया है, यह बिल केवल 8 दिन के अंदर आया है. इस दौरान पुलिसकर्मियों के लिए दो दफा बिरयानी आती थी.


घटना की जानकारी सबके सामने तब आई जब बिल पास होने के लिए फाइनेंस विभआग के पास पहुंची. यहां जांच के दौरान इतने बड़ी रकम की बिल आई तो इस बिल को रोक लिया गया है. आपको बता दें की न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सुरक्षा के लिए फ्रंटियर कॉन्सटेबुलरी के जवान भी तैनात थे अभी उनके खाने का बिल आना बाकि है, क्योंकि उनका खाना अलग से आता था.   


यह भी पढ़ें:


इंटरनेट की आजादी पर चीन और पाकिस्तान बढ़ा रहा है पाबंदी, टॉप-10 में ये देश हैं शामिल


Explained: पेट्रोल-डीजल को आखिर GST में शामिल करने से क्यों कतरा रही हैं सरकारें? आंकड़ों से समझिए