Pakistan On India Union Budget 2025: भारत सरकार ने शनिवार (1 फरवरी) को अपना 2025-26 का आम बजट किया है, जो 50.65 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट है. इसमें कई सारी बातें शामिल है, जो इस आम बजट को खास बनाती है. सबसे पहला बदलाव टैक्स स्लैब को लेकर किया गया है, जिसमें 12 लाख के इनकम तक टैक्स न देने की बात की गई है. इस बीच भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत के सालाना बजट पर चर्चा की गई. इस मौके पर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने सड़कों पर निकलकर आवाम से भारत के बजट पर रिएक्शन लिया है.
हालांकि, पाकिस्तानी आवाम ने भारतीय बजट को लेकर जो बातें कही है उसे सुनकर वहां के हुक्मरान खासकर शहबाज शरीफ की सरकार पानी-पानी हो जाएगी. एक शख्स ने बजट पर कहा कि भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है. वो तेजी से अपने यहां लोगों के भलाई के लिए काम कर रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शख्स ने कहा कि आज भारत हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान दे रहा है. वो माइक्रो बिजनेस पर ध्यान दे रहा है. दूसरी तरफ हमारी सरकार का ध्यान इन सब चीजों पर है ही नहीं.
भारत हमारे से काफी आगे- पाकिस्तानी शख्स पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत हमारे से काफी आगे है. एक तरह जहां उसके पास इतनी विदेश मुद्रा भंडार है कि वो आराम से तीन साल तक बिना किसी दिक्कत के आराम से रह सकता है. हालांकि, हमारी सरकार के पास सिर्फ इतना ही पैसा है कि सिर्फ हफ्ते या दस दिन तक ही रह सकती है. उसमें भी आधे से ज्यादा पैसे दूसरों से मांगे हुए है.
ये भी पढ़ें: Dubai Hotel Rate: दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?