नई दिल्लीः बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों के ऊपर हुए हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में माहौल गरमा गया है. पाकिस्तान ने जहां सेना की तैनाती करने और परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली संस्था नेशनल कमांड की आज बैठक बुलाई है तो वहीं भारत में रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक बुलाई है.

एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने आज संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में 'इमरान खान शर्म करो' के नारे लगे. वहीं विपक्षी दलों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर आलोचना की.

बता दें कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में चलाए जा रहे आतंकी शिविर को तबाह कर दिया था. इस एयर स्ट्राइक में करीब 325 आतंकी ढेर हो गए हैं वहीं 20 से ज्यादा ट्रेनर मारे गए थे. हमले के बाद पाकिस्तान ने माना कि उनके हवाई क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान घुस आए थे.

क्या है नेशनल कमांड?

ये पाकिस्तानी सेना का सबसे ऊपरी सैन्य मंच है. इस मंच के जरिए देश की सुरक्षा नीति से जुड़े बड़े फैसला लिए जाते हैं. एनसीए के फैसले के बाद ही पाकिस्तान परमाणु ​हथियारों का संचालन कर पाएगा. एनसीए परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम की देखरेख भी करता है.

युद्ध और तनाव के समय सेना की तैनाती पर भी निर्णय भी एनसीए लेती है. राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व दोनों ही इस मंच के सदस्य होते हैं. प्रधानमंत्री इसके प्रमुख होते हैं. थल, वायु और नौ सेना के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इसके सदस्य होते हैं.

एयर स्ट्राइक: भारत को मिला अमेरिका का साथ, कहा- आतंकियों पर कार्रवाई करे पाकिस्तान

J&K: LOC पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मारे गए कई सैनिक,शोपियां में 3 आतंकी घिरे