Viral Video: आर्थिक कंगाली के साथ-साथ पाकिस्तान राजनीतिक संकट के दौर से भी गुजर रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना के बीच तकरार जारी है. ऐसे में पाकिस्तान के पॉलिटिकल एनालिस्ट और वरिष्ठ पत्रकार हसन निसार ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बात कही है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


दरअसल, पाकिस्तान अनटोल्ड नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें हसन निसार को कहते हुए सुना जा सकता है कि एक बार वह इंडिया से हिंदू देवी-देवताओं को खरीद एयरपोर्ट पहुंचे तभी कस्टम के किसी हिंदू अधिकारी ने उन्हें संदेह भरी निगाह से देखा और उसने पूछा कि क्या आप मुसलमान हो. जिस पर उन्होंने कहा, ''हां, मैं मुसलमान हूं.'' अधिकारी ने देवी-देवताओं की मूर्ति दिखाते हुए हसन निसार से पूछा कि क्या है ये सब? आपने यह सब क्यों लिया हुआ है? पाकिस्तानी पत्रकार ने जवाब दिया, ''ये आपके लिए देवी-देवता होंगे लेकिन मेरे लिए तो डेकोरेशन के सामान हैं.'' 


देवी-देवताओं की मूर्तियों को बताया सजावट का सामान


वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, ''पाक के 'उदार' हसन निसार हिंदू देवताओं की मूर्तियों को 'सजावट के टुकड़े' के रूप में रखते हैं. अब अगर कोई मनोरंजन के लिए बच्चे के कमरे में कार्टून रखता है तो यह आदमी और उन्मादी भीड़ सर तन से जुदा चिल्लाएगी. शहरों/देशों को जला दिया जाएगा.'' 






वायरल हो रहा वीडियो 


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर भारतीय यूजर्स के साथ दुनियाभर के लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही पत्रकार हसन निसार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी यह पाकिस्तानी पत्रकार विवादित बयान दे चुके हैं, जिस पर बवाल मच चुका है. 


पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान 


गौरतलब है कि हसन निसार ने पिछले साथ कहा था कि पाकिस्तान की हर समस्या का समाधान तानाशाही है, हसन निसार ने यहां तक कहा कि देश में कम से कम 15 वर्ष के लिए तानाशाही सरकार लागू कर देना चाहिए और लोकतंत्र की चाह रखने वालों को गोली मार देना चाहिए . 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Viral Video: क्या इमरान खान ने लाइव टीवी पर दी गाली? वीडियो हो रहा वायरल