Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विवादित टिप्पणी करने के बाद से भारत में निशाने पर हैं. इस बीच बिलावल भुट्टो ने खुद की तुलना एक 'गधे' से कर दी है. दरअसल, भुट्टो इन दिनों लगातार विदेश की यात्रा पर हैं, इसी सिलसिले में वो अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं.
अपनी विदेशी यात्राओं को लेकर बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. अपने विदेश यात्राओं पर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने वाशिंगटन डी सी में पाकिस्तान एंबेसी की तरफ से प्रेस कॉफ्रेंस करके सफाई दी. भुट्टो ने मीडिया के सामने अपनी लगातार यात्राओं का बचाव करते रहे.
अपना टिकट खुद खरीदता हूं- बिलावलपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कह रहे हैं कि वह अपना टिकट खुद खरीदते हैं, होटल का बिल खुद भरते हैं और वह पाकिस्तान की जनता पर बोझ नहीं डालते हैं. उन्हें इन यात्राओं पर "गधे की तरह" काम करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने अपनी यात्राओं को लेकर इसे मीडिया के जरिए फैलाया गया झूठ करार दिया.
अगर मैंने खर्च किया भी तो... उन्होंने कहा कि अगर मैंने खर्च किया भी, तो मैं एक विदेश मंत्री के रूप में इन खर्चों का हकदार होता हूं, लेकिन इन यात्राओं से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ है बल्कि इन यात्राओं से पाकिस्तान की जनता को फायदा हुआ है. यह मेरी मेहनत है. जब दूसरे लोग विदेश जाते हैं, तो वे छुट्टियों पर जाते हैं. ये लोग मुझसे गधे की तरह काम करवाना चाहते हैं.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि ओसामा बिन लादेन मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है. इसको लेकर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़ें-