भारतीय टीम ने एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से कारारी शिकस्त दी. मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया. इसे लेकर पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने की नेताओं पर तंज कसा है.
'हर जगह कश्मीर कश्मीर करते हो'
पाकिस्तान एक्सपर्ट कमर चीमा के प्रोग्राम में वहां की पत्रकार आरजू काजमी ने कहा, "दुनिया में कहीं भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई भी बहस चल रही होती है तो वहां हमारे नेता जाकर कश्मीर-कश्मीर करने करने लगते हैं. अगर भारतीय टीम का हाथ नहीं मिलाना इतना ही बुरा लग रहा है तो मना कर दीजिए कि अगला मैच हम नहीं खेलेंगे. सब लोग खिलाड़ियों को भला-बुरा कह रहे हैं सरकार को भी बोलना चाहिए. भारतीय सेना पाकिस्तान का बैंड बजाकर गए हैं और हम उनसे क्रिकेट खेल रहे हैं."
शाहिद अफरीदी पर निशाना साधा
उन्होंने कहा, "शाहिद अफरीदी और हमारे यहां के दूसरे खिलाड़ी को भी इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए थी. उन्हें राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए. खिलाड़ियों के नफरतें कम करना चाहिए न कि इसे बढ़ाना चाहिए. अभी जब तक दोनों देशों के हालात बेहतर नहीं होते हैं तब तक भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने चाहिए थे. पता नहीं उनके ऊपर क्या प्रेशर था कि उन्हें मैच खेलना पड़ा."
'ऑपरेशन सिंदूर को स्पोर्ट्स से बाहर नहीं निकाल सकते'
उन्होंने कहा, "इस समय पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को स्पोर्ट्स से भी बाहर नहीं निकाल सकते हैं. भारतीय टीम अगर ये मैच नहीं खेलती को पाकिस्तान को सख्त संदेश जाता, लेकिन उन्होंने मैच खेलकर जैसे ऑपेरशन सिंदूर को एक तरह से खत्म कर दिया. ये बात समझ से परे है कि आप एक-दूसरे से डायलॉग नहीं कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट खेल रहे हैं."
पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, "हम भी तो पैसा देखते हैं पाकिस्तान को भी नहीं खेलना चाहिए था. हमने सोचा भारत ने भले ही हम पर 11 जगह हमले किया तो कौन सा मसूद अजहर मारा गया वो तो बचा ही है ना. हमें ये कहना चाहिए था कि हम भारत के साथ नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने हम पर अटैक किया है."
ये भी पढ़ें : अमेरिका संग व्यापार वार्ता से पहले ट्रंप के करीबी पीटर नवारो का बड़ा बयान, बोले- भारत बातचीत की टेबल पर...