Pakistani Actress Reshma: मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा ने रविवार को पूर्व पीएम और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. रेशमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरान खान और मरियम नवाज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "एक महिला के बारे में यह अपमानजनक बयान एक ऐसे शख्स ने जारी किया है, जिसने पहले कहा था कि एक महिला का पहनावा पुरुषों को आकर्षित करता है."

Continues below advertisement

रेशम ने कहा कि इमरान खान ने ये बयान तब जारी किया है जब देश में हर दूसरे दिन कम उम्र की लड़कियां यौन हिंसा का शिकार हो रही हैं. उन्होंने कहा, "वह (इमरान खान) हमेशा महिलाओं के लिए खराब और अपमानजनक शब्द बोलते हैं." उन्होंने कहा कि उनकी सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने वाली महिलाएं यह नहीं समझ सकतीं कि मरियम के बारे में उनके नेता का बयान वास्तव में उनका अपना अपमान है.

 बता दें इमरान खान ने मुल्तान रैली में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी व पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज के खिलाफ यह विवादित टिप्पणी थी थी. इमरान खान ने मरियम नवाज की सरगोधा में हुई रैली का जिक्र कर कहा था, 'उस भाषण में उन्होंने इतने जुनून के साथ मेरा नाम बोला कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मरियम, कृपया सावधान रहें! आपके पति परेशान हो सकते हैं क्योंकि आप लगातार मेरा नाम दोहरा रही थीं.'

इमरान खान की इस टिप्पणी को लेकर खासी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इमरान खान की आलोचना की है.

यह भी पढ़ें: 

Afghanistan News: तालिबान के फरमान के बाद आखिरकार अफगान महिला टीवी प्रजेंटर ने ढके चेहरे, कहा- हम मजबूर थे

Biden's Asia Tour: उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षण प्रोग्राम पर बोले बाइडेन - वो कुछ भी करें हम तैयार