ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान इतना बौखलाया हुआ है कि उसको आम नागरिकों की भी फिक्र नहीं है. शुक्रवार (9 मई, 2025) को कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाकर हमला किया. पाकिस्तान भीषण ड्रोन हमले कर रहा था, फिर भी उसने दमम से लाहौर के बीच फ्लाइट जारी रखीं. हमलों के बीच उसने एयरस्पेस को जारी रखा, जिसकी वजह से आम नागरिकों को नुकसान हो सकता था. उन्होंने तस्वीर के जरिए पाकिस्तान की पोल खोली और कहा कि भारत ने आपा नहीं खोया और नागरिक विमानों को नुकसान नहीं होने दिया. तस्वीर में दमम से लाहौर पहुंची फ्लाइट की पूरी डिटेल, टाइमिंग और रूट की जानकारी दी गई थी.

गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया. आज विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैश और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने गुरुवार के घटनाक्रम पर ऑफिशियल ब्रीफिंग दी. 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि कल रात पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश की. सीमा पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल कर घुसपैठ करने का प्रयास किया गया, जिसे नाकाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ड्रोन तुर्की के थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने संयम से जबाव दिया.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, '8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की. अंतरराष्ट्रीय और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया. भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.'

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया, बल्कि उसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, 'जब यह हमला किया गया, उस समय कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में पैसेंजर प्लेन उड़ान भर रहे थे, जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में डाली गई.' 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र घोषित बंद के कारण नागरिक यातायात से पूरी तरह से रहित है, जबकि कराची और लाहौर के हवाई अड्डा मार्ग पर नागरिक एयरलाइन उड़ान भर रही हैं. उन्होंने कहा, 'गुरुवार को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर दमम से फ्लाइट ने उड़ान भरी और रात को 9 बजकर 10 मिनट पर लाहौर में उतरी. भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया और इस तरह अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा सुनिश्चित की.'

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की, जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए, भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है.'

 

यह भी पढ़ें:-'कर्नल सोफिया कुरैशी को भी...', ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं सैन्य अधिकारी पर सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुई बात?